IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल से युवराज सिंह तक... ये हैं RCB के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
Royal Challengers Bangalore: क्या आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 18 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी? दरअसल, इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा.
Most Expensive Buys Of RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल के उन 4 टीमों में शुमार है जो अब तक टाइटल जीतने में नाकाम रही है. लेकिन क्या आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 18 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी? दरअसल, इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मेगा ऑक्शन में किस-किस खिलाड़ी को खरीदती है? इससे पहले किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? आज हम नजर डालेंगे आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर...
कैमरन ग्रीन
आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था. इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 17.5 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे. इस तरह कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
काइली जेमिसन
आईपीएल ऑक्शन 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने न्यूजीलैंड के काइली जेमीसन पर पैसों की बारिश कर दी थी. आरसीबी ने काइली जेमिसन को रिकॉर्ड 15 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, काइली जेमिसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने काइली जेमिसन को रिलीज कर दिया.
ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल ऑक्शन 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस तरह ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. हालांकि, इस बार माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मेगा ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है.
युवराज सिंह
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह हैं. आईपीएल ऑक्शन 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने युवराज सिंह को 14 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. उस वक्त युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
एबी डी विलियर्स
साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रहे. इस बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खूब रन बनाए. लेकिन क्या आप जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एबी डी विलियर्स को कब अपने साथ जोड़ा था? दरअसल, आईपीएल ऑक्शन 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एबी डी विलियर्स को 11 करोड़ रुपए में खरीदा था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: MS Dhoni को रिटेन करेगी CSK, जानें 'कैप्टन कूल' को कितने पैसे मिलेंगे?