अग्रेसिव अप्रोच, 5 स्पिनर और बुमराह नहीं... चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में कितना दम? 5 प्वाइंट्स में समझें
India Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगा. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की टॉप-8 टीमों की टक्कर अब बस शुरू होने ही वाली है. 19 फरवरी-9 मार्च तक ये सभी आठ टीम चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाती दिखेंगी. इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी इस ICC टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार हैं. मगर हम यहां भारतीय टीम पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिसमें से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया के पास ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में उसका बेड़ा पार लगा सकते हैं. यहां जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की 5 सबसे बड़ी ताकत क्या हैं?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 5 सबसे बड़ी ताकत
टीम में अनुभव की भरमार: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, जिन्हें दो चैंपियंस टूर्नामेंट खेलने का अनुभव है. रवींद्र जडेजा के आंकड़े बताते हैं कि वो कितने महान ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी लीड कर रहे होंगे, जो हमेशा ICC टूर्नामेंट्स में घातक साबित होते रहे हैं. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या भी लंबे समय से एकसाथ खेल रहे हैं.
शुभमन गिल की शानदार फॉर्म: शुभमन गिल के वनडे क्रिकेट में आंकड़े बहुत शानदार हैं. महज 50 पारियों में 2,500 से अधिक रन बना चुके हैं, औसत 60 से भी अधिक है. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में दो फिफ्टी और एक शतक समेत 259 रन बनाए. गिल की यह बढ़िया फॉर्म प्रत्येक मैच में टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिला सकती है.
टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए एक मजबूत पक्ष यह भी होगा कि उसके पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में टीम इंडिया के पास चार विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हैं. इससे भारत के पास कम से कम आठवें क्रम तक अच्छी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी होंगे.
ODI में भारत की टक्कर का कोई नहीं: ये वही टीम इंडिया है जो पिछले 5 महीनों के भीतर दो टेस्ट सीरीज हार चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के तुरंत बाद इंग्लैंड का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करना भारत को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में दुनिया की टॉप टीमों में से एक साबित करता है. भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो ODI फॉर्मेट में अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा सकते हैं.
दुबई की स्लो पिचों के लिए 5 मुख्य स्पिनर: भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इतिहास गवाह रहा है कि दुबई की पिच काफी स्लो रहती है, जहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. ऐसी परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में पांच मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
