Cricket Australia: स्मिथ-वॉर्नर से ज्यादा है कमिंस और हेजलवुड की सैलरी, जानिए किसे मिलती है कितनी रकम
सिडनी हेराल्ड मॉर्निंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि कमिंस सालाना 13 करोड़, जोस हेजलवुड 12, डेविड वॉर्नर 11, मिचेल स्टॉर्क 10 करोड़ और स्टीव स्मिथ 10 करोड़ रुपये कमाते हैं.
Australian cricketers earning: भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में क्रिकेट की दीवानगी चरम पर है. ऐसे में लोग इस क्रिकेट को खेलने से लेकर देखना तक काफी पसंद करते हैं. लोग अपने कुछ चहेते खिलाड़ियों को फॉलो भी करते हैं. क्रिकेट की फैन फॉलोइंग के चलते खिलाड़ियों की अच्छी खास कमाई भी होती है. भारत में बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों के साथ ए प्लस, ए, बी जैसी कैटेगरी में कॉन्ट्रेक्ट करता है. ऐसे ही अन्य देशों के बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों से सालाना अनुबंध करते हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड (Cricket Australia) ने अपने खिलाड़ियों की कमाई उजागर की है.
कुछ खिलाड़ी आईपीएल भी खेल रहे
सिडनी हेराल्ड मॉर्निंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि पैट कमिंस सालाना 13 करोड़, जोस हेजलवुड 12 करोड़, डेविड वॉर्नर 11 करोड़, मिचेल स्टॉर्क 10 करोड़ और स्टीव स्मिथ 10 करोड़ रुपये कमाते हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी इस सीजन आईपीएल में भी नजर आ रहे हैं. पैट कमिंस कोलकाता, डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स और जोस हेजलवुड आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं. मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ इस सीजन आईपीएल नहीं खेल रहे हैं.
आईपीएल से होनी वाली कमाई
डेविड वॉर्नर इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आए थे. दिल्ली ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 6 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था. वॉर्नर ने इस सीजन 12 मुकाबलों में 48.00 की औसत और 150.52 के स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पैट कमिंस को इस बार 7 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था. वहीं आरसीबी ने जोस हेजलवुड को मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था. हेजलवुड ने 10 मुकाबलों में 20.73 की औसत और 8.07 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: गुजरात को जीत दिलाने के बाद मिलर ने राजस्थान रॉयल्स से मांगी माफी, मिला मजेदार जवाब
IPL 2022 Qualifier 1: जानें कहां हुई चूक, ये हैं राजस्थान रॉयल्स की हार के तीन बड़े कारण