Longest Test Innings: पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद ने खेली थी टेस्ट की सबसे लंबी पारी, क्रीज पर गुजारे थे 970 मिनट, ये हैं टॉप-5 लंबी पारियां
Longest Test Innings: टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद के नाम है. वे 1958 के ब्रिजटाउन टेस्ट में 970 मिनट तक क्रीज पर डटे हुए थे.
Longest Test Innings: हनीफ मोहम्मद आज (21 दिसंबर) ही के दिन ब्रिटिश इंडिया की जूनागढ़ रियासत में पैदा हुए थे. बंटवारे के बाद पाकिस्तान में गए इस इलाके के कारण पाक टीम को एक नायाब बल्लेबाज मिला. हनीफ मोहम्मद ने अपना डेब्यू भारत के खिलाफ ही साल 1952 में किया था. इनके नाम टेस्ट क्रिकेट की सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में वे 970 मिनट तक क्रीज पर डटे हुए थे. हनीफ के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारियां खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देखें..
1. हनीफ मोहम्मद: हनीफ मोहम्मद ने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेलकर 3915 रन बनाए. उनका रन औसत 44 रन का रहा. टेस्ट में उन्होंने 12 शतकें भी लगाईं. उनके लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे यादगार पारी साल 1958 में आई. पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे पर ब्रिजटाउन में जनवरी 1958 में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 970 मिनट क्रीज पर गुजारे थे.
On this day in 1934, the architect of the longest Test innings, a 970-minute vigil for 337 runs in Bridgetown in 1958, Hanif Mohammad was born 🌟 pic.twitter.com/qQIBO5xkgR
— ICC (@ICC) December 21, 2021
इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी 579 रन पर घोषित की थी. जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में महज 106 रन पर ऑलआउट हो गई थी. फॉलोआन खेल रही पाक टीम की हार तय मानी जा रही थी. ऐसी परिस्थिति में पाकिस्तान के ओपनर हनीफ मोहम्मद एक छोर पर टिके रहे और 970 मिनट क्रीज पर गुजारने के साथ उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी (337) खेली. उनकी इस दमदार पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम इस टेस्ट को ड्रा करने में कामयाब रही थी.
2. गैरी कस्टर्न: दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने साल 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन टेस्ट में 275 रन की पारी खेली थी. वे 878 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे थे.
3. एलिएस्टर कुक: इंग्लैंड के पूर्व ओपनर कुक ने 6 साल पहले टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे लंबी पारी खेली थी. अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ एलिएस्टर कुक 836 मिनट तक क्रीज पर रहे थे. उन्होंने इस मैच में 263 रन की पारी खेली थी.
4. सनथ जयसूर्या: श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या साल 1997 में भारत के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 799 मिनट क्रीज पर टिके रहे थे. जयसूर्या ने इस मैच में 340 रन की पारी खेली थी.
5. लियोनार्ड हटन: पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के पहले सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड इंग्लिश बल्लेबाज लियोनार्ड हटन के नाम था. हटन ने 1938 में हुई एशेज सीरीज में 797 मिनट तक क्रीज पर रहते हुए 364 रन की पारी खेली थी.