T20I Records: टी20 क्रिकेट में वैसे तो हर ओवर मायने रखता है लेकिन डेथ ओवर्स (Death Overs) की भूमिका थोड़ी ज्यादा निर्णायक रहती है. जो टीम डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी या अच्छी बल्लेबाजी कर जाती है, जीत की दावेदारी में भी वह आगे हो जाती है. ऐसे में अगर किसी टीम में ऐसे बल्लेबाज हो, जो डेथ ओवर्स में आतिशी पारी खेलने के आदी हो, तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. यहां हम ऐसे ही 5 डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं. ये वह बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2022 डेथ ओवर्स में कम से कम 90 गेंदें खेली हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में सबसे आगे रहे हैं.


1. दासुन शनाका: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इस साल डेथ ओवर्स में 210.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वह साल 2022 में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शनाका ने इस साल डेथ ओवर्स में 11 पारियों में 113 गेंदों पर 238 रन जड़े हैं.


2. जेम्स नीशम: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर नीशम इस साल डेथ ओवर्स में दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं. नीशम ने साल 2022 में डेथ ओवर्स में 12 पारियों में 96 गेंदों का सामना किया है और 196 रन जड़े. इनका स्ट्राइक रेट 204.16 रहा.


3. हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पांड्या ने इस साल डेथ ओवर्स में 12 पारियों में 112 गेंद पर 216 रन जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 192.85 रहा.


4. रोवमेन पॉवेल: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने साल 2022 में डेथ ओवर्स में 12 पारियों में 95 गेंदों पर 181 रन बनाए. इस दौरान पॉवेल का स्ट्राइक रेट 190.52 रहा.


5. दिनेश कार्तिक: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी यहां टॉप-5 में हैं. उन्होंने इस साल 16 पारियों में डेथ ओवर्स खेले. इस दौरान कार्तिक ने 96 गेंद पर 163 रन जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 169.79 रहा.


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव


Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच