WPL 2024 Auction: भारत की पांच अनकैप्ड प्लेयर्स, जिनके लिए किस्मत बदलने वाला साबित होगा ऑक्शन
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए कल यानी 9 दिसंबर को ऑक्शन रखा गया है. यहां पांच फ्रेंचाइजी 165 खिलाड़ियों में से 30 खिलाड़ी चुनेंगी.
WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस बार 30 खिलाड़ियों को किस्मत चमकेगी. पांचों फ्रेंचाइजियों के पास कुल 30 स्लॉट ही खाली हैं. इन खाली जगहों के लिए कुल 165 खिलाड़ियों के बीच होड़ है और इनमें 109 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं यानी इन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है. इन्हीं अनकैप्ड खिलाड़ियों में पांच ऐसी भारतीय प्लेयर्स हैं, जो इस ऑक्शन में छाई रह सकती हैं. ये वे पांच खिलाड़ी होंगी, जिनके लिए पांचों फ्रेंचाइजी दिल खोलकर पैसा खर्च करने की इच्छा रखेंगी.
1. वृंदा दिनेश: 22 वर्षीय वृंदा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. हाल ही में उन्हें इंडिया-ए की स्क्वाड में जगह मिली थी. ऑफ सीजन में इन्होंने पांचों फ्रेंचाइजियों को ट्रायल दिए थे. इस साल की शुरुआत में सीनियर महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं.
2. उमा छेत्री: यह 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है. हांगकांग में खेले गए इमर्जिंग टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इन्होंने महत्वपूर्ण कैमियो निभाया था. इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश दौरे के लिए वह टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल थी, हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. वह असम की पहली खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय क्रिकेट टीम की स्क्वाड का हिस्सा बनी हैं.
3. काशवी गौतम: 20 साल की यह गेंदबाज साल 2020 में अपना नाम सुर्खियों में लाई थी. घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 महिला वनडे टूर्नामेंट में इन्होंने हैट्रिक के साथ सारे 10 विकेट चटकाए थे. सीनियर वुमन टी20 ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे. हाल ही में इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए भी इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.
4. मन्नत कश्यप: मन्नत बाएं हाथ की स्पिनर हैं. इसी के साथ वह अच्छा बल्ला चलाना भी जानती हैं. वह इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की सदस्य भी थीं. यहां उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे. बाद में एसीसी इमर्जिंग फाइनल में भी उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. यहां उन्होंने 20 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे.
5. गौतमी नाईक: घरेलू क्रिकेट में नगालैंड से शुरुआत करने वाली गौतमी अब बड़ौदा की टीम से खेलती हैं. पहले वह बॉलिंग ऑलराउंडर थी लेकिन अब उनका नाम टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. हाल ही में संपन्न हुई सीनियर वुमंस टी20 ट्रॉफी में वह पांचवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं.
यह भी पढ़ें...