FAB4 में सबसे आगे निकले जो रूट, ढाई साल में विराट, स्मिथ और विलिमयसन को पछाड़ा
2020 से अब तक FAB4 में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा बार सर्वाधिक स्कोर बना चुके हैं. रूट ने 16 बार इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाए, वहीं केन, स्मिथ, कोहली ने मिलाकर 10 बार ऐसा किया है.
Top Scoring for team in Tests: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी जारी रही. उन्होंने पिछले ढाई साल में कुल 10 शतक जड़े हैं. 2020 से अब तक FAB4 में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा बार सर्वाधिक स्कोर बना चुके हैं. रूट ने 16 बार इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाए हैं, वहीं केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली तीनों ने मिलाकर 10 बार ऐसा किया है.
जनवरी 2020 से रूट का प्रदर्शन
जनवरी 2020 से अब तक जो रूट ने 30 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 54.51 की औसत और 57.15 के स्ट्राइक रेट से 2835 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान रूट का सर्वाधिक स्कोर 228 रन रहा. पिछले ढाई सालों में रूट के बल्ले से इतने रन निकले कि उन्होंने FAB4 के तीन अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
तीन अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने 2020 से अब तक 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 65.00 की औसत और 49.86 के स्ट्राइक रेट से 910 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2020 से अब तक 17 टेस्ट की 30 पारियों में 28.03 की औसत और 42.41 के स्ट्राइक रेट से 841 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 6 अर्धशतक जड़े हैं. स्टीव स्मिथ ने 2020 से अब तक 13 टेस्ट मैचों में 42.30 से 846 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा.
ये भी पढ़ें...
India Playing 11: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना कम, जानें क्या है इसके पीछे की वजह