3rd ODI India vs Australia लाइव स्कोर: देखें IND vs AUS मैच का स्कोरकार्ड लाइव
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज़ के आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है. इस मैच का पूरा LIVE अपडेट देखने के लिए नीचें क्लिक करें.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज़ के आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. बारिश की वजह से मैच में बनी खलल भी अब खत्म हो गई है. पहले हलकी बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई और अब मैच शुरु होने के दो गेंद बाद ही बारिश की वजह से फिर मैच रोक देना पड़ा था. बारिश के समय मैच रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक रन बनाया है.
1-1 से बराबरी पर चल रही इस सीरीज़ में आज का मुकाबला निर्णायक है जिसे जीतने वाली टीम वनडे में अपनी बादशाहत कायम करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले को जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी. जिसके बाद दूसरे मैच में भारत ने मुकाबला 6 विकेट से जीत सीरीज़ में वापसी कर ली थी.
भारतीय टीम में बदलाव:
पिछले मैच में जीत के बावजूद टीम इंडिया आज तीन बदलावों के साथ मैदान पर उतर रही है. सबसे पहले ऑल-राउंडर विजय शंकर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इनके अलावा केदार जाधव और युजवेन्द्र चहल को भी आखिरी मैच में सीरीज़ का पहला मैच खेलने का मौका मिला है.
टीम इंडिया ने इस मैच में पिछले मैच के हीरो दिनेश कार्तिक को बाहर रखा है. जबकि पिछले मैच में ही डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज भी बाहर हो गए हैं. इसके अलावा पहले दोनों मुकाबले खेले कुलदीप को भी आज नहीं खिलाने का फैसला लिया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव:
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले मैच में हार के बाद आज वापसी के लिए टीम में दो अहम बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जेसन बेहरनडॉर्फ के स्थान पर बिली स्टेनलेक को खिलाया है. वहीं नाथन लायन को भी आज बाहर रखने का फैसला करते हुए युवा एडम ज़म्पा को खिलाया गया है.
टीमें:
भारतीय टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, विजय शंकर.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलेक्स कैरी, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बिली स्टेनलेक, पीटर सिडल, एडम ज़म्पा, जेय रिचर्डसन.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)