नई दिल्ली: एशिया कप फाइनल में आज बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगी. दोनों टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेला जाएगा.


डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने बीते दिन ही पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है. वहीं बांग्लादेश महिला टीम ने मलेशिया पर 70 रनों की विशाल जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार सातवीं बार फाइनल में पहुंची है.


हालाकि लीग मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराकर सनसनी मचा दी थी जिसके बाद दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. ये पहला मौका था जब महिला एशिया कप के 6 सालों के इतिहास में भारत को पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा था लेकिन टीम ने पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान पर जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली.


वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम को अंडरडॉग माना जा रहा था लेकिन उसने दो बार की रनर अप पाकिस्तान और छह बार से खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को हराकर सबको हैरान करते हुए फाइनल में जगह बनाई.


इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है क्योंकि 7 सालों के एशिया कप इतिहास में भारत बांग्लादेश के हाथों सिर्फ एक बार हारा है.


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत अच्छा खेल रही हैं. अनुभवी मिताली राज के कंधों पर भी टीम का भार होगा. इन दोनों के अलावा उप-कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति और पूजा वस्त्राकर पर भी रन करने का दारोमदार होगा.


गेंदबाजी में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे के कंधों टीम को शुरुआती सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी.


स्पिन भारत की ताकत है. एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव की स्पिन तिगड़ी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्दी समेटने का माद्दा रखती है.