Toss India vs Australia: लगातार दूसरे मैच में टॉस हारा भारत, मोहम्मद सिराज करेंगे डेब्यू
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया टॉस हार गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया टॉस हार गई है. जिसके बाद आज एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है और भारत को आज फिर से पहले गेंदबाज़ी करनी होगी.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से भारत सीरीज़ में 1-0 से पिछड़ गया है. आज एडिलेड के क्रिकेट मैदान पर भारतीय टीम ने पिछले मैच की टीम में बदलाव करके उतरने का फैसला किया है.
भारतीय टीम ने पिछले मैच के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को बाहर बैठाने का फैसला किया है जबकि उनके स्थान पर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अपना डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा पिछले मैच की टीम के साथ ही कप्तान विराट कोहली आज मैदान पर उतर रहे हैं.
वहीं पहले मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आज बिना किसी बदलाव के खेलने उतर रही है.
लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, 'सिडनी में शानदार प्रदर्शन के बाद आज फिर हमें पहले बल्लेबाज़ी की अच्छा मौका मिला है. हम बिना किसी बदलाव के उतर रहे हैं.'
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाज़ी करते. ये एक अच्छा विकेट नज़र आ रहा है और यहां बहुत गर्मी भी है. टी20 सीरीज़ में भी हम पहला मैच गंवा बैठे थे लेकिन हमने उसके बाद वापसी की. खुद को प्रेशर में डालना अच्छा होता है. आज हम एक बदलाव के साथ उतर रहे हैं. खलील की जगह पर सिराज खेल रहे हैं.'
Our Playing XI for the game. Mohammed Siraj makes his ODI debut for #TeamIndia. pic.twitter.com/HpKhkyGa0P
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
टीम इंडिया को सीरीज़ में बने रहने के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद ज़रूरी है. तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी.
टीमें:
भारतीय टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलेक्स कैरी, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीटर सिडल, नैथन लायन, जेय रिचर्डसन.