(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sangakkara on Hardik: बदलाव से नहीं बच सकते, लेकिन हार्दिक पांड्या के पास सफलता हासिल करने की काबिलियत- कुमार संगाकारा
Sangakkara on Hardik: फिलहाल भारतीय टी20 टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है, लेकिन पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा का मानना है कि हार्दिक पांड्या भारत के लिए अच्छे लीडर साबित हो सकते हैं.
Sangakkara on Hardik: किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में जब बदलाव का दौर आता है तो उसे संभालना काफी कठिन होता है, लेकिन भारत के पास इतना टैलेंट मौजूद है कि कभी एहसास भी नहीं हो पाता कि टीम में बदलाव हो रहे हैं. फिलहाल भारतीय टी20 टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है, लेकिन पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा का मानना है कि हार्दिक पांड्या भारत के लिए अच्छे लीडर साबित हो सकते हैं.
संगाकारा ने कहा, "बदलाव से बचा नहीं जा सकता है. आपको हमेशा इसके लिए तैयार रहना होता है. इसके लिए आपको सिस्टम से मदद चाहिए होती है कि अच्छे खिलाड़ी आते रहे ताकि बदलाव आराम से हो जाए. हर टीम बदलाव के कठिन दौर से गुजरती है जो हमने ऑस्ट्रेलिया के साथ भी देखा. कुछ समय पहले तक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ भी ऐसा देखा गया. कप्तानी के लिए आपको हर समय चैतन्य रहना होता है और सही समय पर सही फैसले लेने होते हैं और हार्दिक के पास अच्छा कप्तान बनने का हर गुण मौजूद है."
कप्तानी में अपनी स्किल दिखा चुके हैं हार्दिक
हार्दिक को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी करते हुए देखा गया था. नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पर भरोसा दिखाया और उन्हें कप्तानी सौंपी. हार्दिक ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया और पहले सीजन में ही गुजरात को चैंपियन बना दिया. गुजरात की टीम में बहुत स्टार खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन हार्दिक ने अपने हर खिलाड़ी का इस्तेमाल काफी शानदार तरीके से किया और सबका 100 प्रतिशत टीम के लिए निकाला.
अब हार्दिक लगातार भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्हें भारतीय टीम के अगले लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. हार्दिक को लगातार समर्थन भी मिल रहा है और वह हर मौके का शानदार तरीके से लाभ ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: