AUS vs NZ: ट्रेविस हेड ने की कुसल मेंडिस की बराबरी, जड़ डाला वर्ल्ड कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक
AUS vs NZ, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने है. यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. यहां ट्रेविस हेड ने 25 गेंद पर 50 रन पूरे किए हैं.
Fastest Fifty in WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आते ही धमाका कर दिया है. इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेल रहे हेड ने 25 गेंद पर ही ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ डाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने यह करिश्मा किया है. इस दमदार पारी की बदौलत अब ट्रेविस हेड इस वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कुसल मेंडिस के साथ टॉप पर काबिज हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कैमरून ग्रीन की जगह ट्रेविस हेड को मौका दिया. ट्रेविस हेड को वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया. मैनजमेंट का यह दांव सटीक साबित हुआ और हेड ने वॉर्नर के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की. नतीजा यह हुआ कि ट्रेविस हेड ने देखते ही देखते 25 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी कर दी. डेविड वॉर्नर ने भी यहां अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए महज 28 गेंदें खेलीं.
Travis Head returning back in Australian squad:#AUSvsNZ #NZvsAUSpic.twitter.com/FvXhqZVKjk
— Iron Ore ( लौह अयस्क ) (@InUrDreaMsdian) October 28, 2023
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों की इन धमाकेदार पारियों ने उन्हें इस वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले टॉप-4 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर दिया. यहां ट्रेविस हेड जहां टॉप पर हैं. वहीं, वॉर्नर का नंबर चौथा है. इस लिस्ट में ग्लैन मैक्सवेल का नाम भी शामिल हैं. मैक्सवेल ने पिछले मुकाबले में 27 गेंद पर फिफ्टी जमाई थी. टॉप-4 की इस लिस्ट में एकमात्र गैर ऑस्ट्रेलियाई शख्स कुसल मेंडिस हैं. इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने भी हेड की ही तरह 25 गेंद पर अर्धशतक जमाया था.
चोट के चलते टीम से बाहर थे ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड को पिछले महीने चोट लगी थी. इसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया था. वह करीब एक महीने से मैदान से दूर थे. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी भारत नहीं आए थे. वह कुछ दिनों पहले ही भारत आए हैं. पिछले मैच में भी उनके खेलने की संभावना थी लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें भारतीय परिस्थितियों में ढलने के लिए मौका देने का फैसला करते हुए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया था. आज जब न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मैदान में उतारा गया तो उन्होंने तबाही मचा दी.
यह भी पढ़ें...