Travis Head: भारत के 'दुश्मन' ट्रेविस हेड बने पिता, वाइफ जेसिका ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म
Travis Head: भारत के दुश्मन कहे जाने वाले ट्रेविस हेड दूसरी बार पिता बने. हेड ने अपने दूसरे बच्चे का नाम हैरिसन जॉर्ज हेड रखा.
Travis Head Become Father 2nd Time: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरी बार पिता बन गए. हेड की वाइफ जेसिका डेविस ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. हेड को क्रिकेट के मैदान पर भारत का 'दुश्मन' भी कहा जाता है. हेड ने कई मौकों पर शानदार पारियां खेलकर भारतीय फैंस के दिल तोड़े हैं. हेड ने सोशल मीडिया के जरिए पिता बनने की जानकारी शेयर की.
बता दें कि हेड पहले से ही पेटरनिटी लीव पर थे, जिसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं हैं.
हेड ने अपने बच्चे का नाम हैरिसन जॉर्ज हेड रखा. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें हेड का पूरा परिवार दिखा. इस दौरान हेड के चेहरे एक मुस्कान भी नजर आई. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए हेड ने लिखा, "दुनिया में आपका स्वागत है हैरिसन जॉर्ज हेड."
View this post on Instagram
वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ किया था कमाल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. ओपनिंग पर उतरे हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन स्कोर किए थे. फाइनल में इस शानदार पारी के लिए 'हेड को प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था.
ट्रेविस हेड का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि ट्रेविस हेड ने अब तक अपने करियर में 49 टेस्ट, 69 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 81 पारियों में उन्होंने 41.75 की औसत से 3173 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3173 रन निकले है. इस दौरान हेड ने 7 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें हाई स्कोर 175 रनों का रहा है.
इसके अलावा वनडे में हेड 6 शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2645 रन बना चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 154* का है. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 37 पारियों में हेड ने 33.12 की औसत और 160.49 के स्ट्राइक रेट से 1093 रन स्कोर कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें...