Travis Head Century Brisbane IND vs AUS 3rd Test: ट्रेविस हेड फिर से भारतीय टीम के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं. ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने तेजतर्रार शतक ठोक डाला है. ये हेड के टेस्ट करियर का 9वां और भारत के खिलाफ कुल तीसरा शतक है. उन्होंने अपनी पारी में कुल 13 चौके लगाते हुए शतक को अंजाम देने के अलावा टीम इंडिया को बैकफुट पर भेजने का काम किया. हेड का यह शतक इसलिए भी यादगार है क्योंकि ब्रिसबेन में खेली पिछली तीनों पारियों में वो गोल्डन डक का शिकार बने थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ट्रेविस हेड का यह दूसरा शतक है और ये पिछली पांच पारियों में कुल तीसरा मौका है जब हेड ने 50 या उससे अधिक व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है. इससे पहले उन्होंने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में 140 रन की पारी खेली थी. उस समय जब मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड किया तो दोनों के बीच गहमागहमी दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बनी थी. वहीं पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में भी उन्होंने 89 रन की पारी खेली थी.
ट्रेविस हेड तब बैटिंग करने आए जब ऑस्ट्रेलिया ने 75 के स्कोर पर मार्नस लबुशेन का विकेट गंवा दिया था. वहां भारत कंगारुओं पर दबाव बना सकता था, लेकिन ट्रेविस हेड काउंटर अटैक की रणनीति बनाकर आए थे. उन्होंने अपने रेगुलर अंदाज में तेजी से रन बनाए और भारतीय गेंदबाज उनके सामने बेबस दिखे. वो स्टीव स्मिथ के साथ 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी को अंजाम दे चुके हैं.
भारत के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे
ट्रेविस हेड ने इस शतकीय पारी के दौरान एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वो अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग थे. पोंटिंग ने टीम इंडिया के खिलाफ 51 टेस्ट पारियों में 8 सेंचुरी सहित 2,555 रन बनाए थे. जबकि हेड के नाम अभी भारत के खिलाफ 3 टेस्ट शतक हैं.
यह भी पढ़ें: