Travis Head 3 Ducks At Gabba: ट्रेविस हेड एडिलेड में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत के लिए बड़ी मुश्किल बने थे. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 140 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. हेड को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. लेकिन गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में ट्रेविस हेड कुछ नहीं कर पाएंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वहां उनके आंकड़े काफी खराब हैं. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत 14 दिसंबर, शनिवार से होगी. इस मैच से पहले ट्रेविस हेड के खराब आंकड़े भारतीय फैंस को काफी सुकून दे सकते हैं. 


गाबा में पिछली तीन पारियों में हेड का नहीं खुला खाता


गाबा में खेली गई ट्रेविस हेड की पिछली तीन टेस्ट पारियों को देखा जाए तो वह खाता भी नहीं खोल सके हैं. हेड ने गाबा के मैदान पर आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसकी दोनों पारियों में वह जीरो पर ही आउट हो गए थे. इससे पहले हेड ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसकी दूसरी पारी में वह खाता नहीं खोल सके थे. हेड का यह रिकॉर्ड भारतीय टीम और फैंस के लिए काफी सुखदायक होगा.


बताते चलें कि 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में खेले गए टेस्ट में हेड ने 152 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में वह 92 रन भी बना चुके हैं. ऐसे में हेड को गाबा में बिल्कुल हल्के में भी नहीं लेना होगा. 


ट्रेविस हेड का टेस्ट रिकॉर्ड 


गौरतलब है कि ट्रेविस हेड अब तक अपने करियर में 51 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 84 पारियों में उन्होंने 43.20 की औसत से 3413 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक बना लिए हैं, जिसमें हाई स्कोर 175 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: गाबा टेस्ट में विराट कोहली का 'शतक' पक्का, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे बड़ा कमाल