Travis Head Injury: टीम इंडिया को मिली राहत, क्या सच में ट्रेविस हेड हुए चोटिल? जानें ताज अपडेट
Travis Head: गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे. फिर दूसरी पारी के दौरान वह कुछ असहज दिखे थे.
Travis Head Injury Update: ट्रेविस हेड हमेशा की तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के लिए मुश्किल बने. हेड ने गाबा में खेले गए सीरीज के तीसरे और एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार पारियां खेली थीं. अब हेड के चोटिल होने की खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया कि उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई है. तो आइए जानते हैं कि क्या हेड वाकई में चोटिल हैं और उनकी इंजरी का ताजा अपडेट क्या है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेड को गाबा टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान बैटिंग में दिक्कत पेश आई थी. कहा गया था कि रन लेते वक्त हेड तकलीफ में दिखाई दिए थे. हेड की इंजरी टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि अब खुद हेड ने बता दिया कि वह अगले टेस्ट से पहले ठीक हो सकते हैं.
एडिलेड में 140 और गाबा टेस्ट में 152 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड ने बताया कि वह मेलबर्न में खेले जाने वाले अगले टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मेलबर्न में दोनों टीमें जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरेंगी.
हेड ने गाबा टेस्ट समाप्त होने के बाद अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, "मैं अपनी बैटिंग से खुश हूं. थोड़ी सी सूजन है, लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी."
बता दें कि हेड गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान तकलीफ में दिखाई दिए थे. फिर वह फील्डिंग के लिए भी मैदान पर नहीं आए थे. ऐसे में हेड की इंजरी पर तरह-तरह कयास लगने शुरू हो गए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह मेलबर्न टेस्ट में खेलते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें...