Travis Head Injury: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ट्रेविस हेड के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, पिछले मुकाबले में इंजरी का हुए थे शिकार
Travis Head Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जिसमें हेड के खेलने पर सस्पेंस दिख रहा है.
Travis Head Injury Update Boxing Day Test: ट्रेविस हेड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगातार दो शतक लगा चुके हैं. ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पिछले टेस्ट में हेड कुछ असहज दिखाई दिए थे. इसके बाद मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए हेड ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि हेड अगले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.
ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान हेड लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद हेड ने सोमवार को होने वाले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था. ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन भी हेड मैदान पर नहीं उतरे थे. हालांकि हेड ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद कहा था कि उन्हें सिर्फ दर्द है और वह 26 दिसंबर को खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी कर लेंगे.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, हेड मंगलवार को अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगे. रिपोर्ट में हेड के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होने की अहमियत बताई. हालांकि यह भी बताया गया कि वह अभ्यास सत्र 'वैकल्पिक' था. रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच के हवाले से कहा गया, "मुझे भरोसा है कि ट्रेविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलेंगे."
जमकर बोल रहा है हेड का बल्ला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हेड का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने सीरीज में अब तक 81.2 की औसत से 409 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकल चुका हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 152 रनों का रहा है.
बराबरी पर है सीरीज
गौरतलब है कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की. इसके बाद गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें...