Travis Head: आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला. दरअसल, इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ओपनर ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन देखने के बाद फैंस को काफी हैरानी हुई. हालांकि, पैट कमिंस की टीम ट्रेविस हेड को इम्पैक्ट सब के तौर पर रखा है.
तो क्या बल्लेबाजी करने आएंगे ट्रेविस हेड!
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इम्पैक्ट सब प्लेयर में ट्रेविस हेड को रखा है. लिहाजा, ट्रेविस हेड जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. इससे पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक बनाया था. उस मैच में ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 9 चौके और 8 छक्के जड़े थे. जिसकी बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रनों का स्कोर बनाया था. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
इस सीजन आग ऊगल रहा है ट्रेविस हेड का बल्ला...
वहीं, अब तक इस सीजन ट्रेविस हेड 6 मैचों में 54.00 की एवरेज से 324 रन बना चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का यह ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर है. जबकि ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं. अब तक विराट कोहली ने 9 मैचों में 64.50 की एवरेज से 387 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 349 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके बाद ऋषभ पंत 342 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने 9 मैचों में 37.11 की एवरेज से 334 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 5 विकेटकीपर में टक्कर, जानें IPL 2024 में कैसा है किसका प्रदर्शन