Travis Head Practice Before Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड अब तक कई मौकों पर भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो चुके हैं. हेड को क्रिकेट के मैदान पर भारत का दुश्मन भी कहा जाता है. वह कई बार टीम इंडिया को गहरे जख्म दे चुके हैं, फिर चाहें वो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हो या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हेड ने अभ्यास शुरू कर दिया है. 


हेड का अभ्यास देख भारतीय फैंस टेंशन में आ गए हैं. दरअसल, अभ्यास के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी आक्रामक रूप में नजर आ रहे हैं. हेड की आक्रामकता को देख भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि टेस्ट खेलना है टी20 नहीं. 


गौर करने वाली बात यह है कि हेड को हमेशा से ही उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना गया. टेस्ट हो या टी20, हेड की बैटिंग का अंदाज लगभग एक जैसा ही देखने को मिलता है. 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हेड ने भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगाया था. 


बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें अभ्यास में जुट गई हैं. यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम होगी. 






ट्रेविस हेड का अंतर्राष्ट्रीय करियर


अब तक ट्रेविस हेड ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 49 टेस्ट, 69 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 81 पारियों में उन्होंने 41.75 की औसत से 3173 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 16 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा वनडे की 66 पारियों में हेड ने 44.08 की औसत से 2645 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 37 पारियों में हेड 33.12 की और 160.49 के स्ट्राइक रेट से 1093 रन बना चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने से गदगद भारतीय कप्तान, कहा - बिहार का कायापलट...