Travis Head: IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, पिछले 5 टेस्ट में है लगभग 100 का स्ट्राइक रेट; 552 गेंद पर जड़ चुके हैं 525 रन
Travis Head: ट्रेविस हेड इस वक्त शानदार लय में है. पिछले 5 टेस्ट में वह लगातार 50+ रन की पारियां खेल रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 100 के इर्द-गिर्द रहा है.
Travis Head Strike Rate in Test: नवंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि इस भरोसेमंद बल्लेबाज पर कोई न कोई फ्रेंचाइजी दांव जरूर लगाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दिसंबर 2022 में हुए IPL मिनी ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
बहरहाल, IPL में तो यह खिलाड़ी अनसोल्ड रहा लेकिन अब इस खिलाड़ी के बल्ले से विस्फोटक अंदाज में रन बन रहे हैं. टी20 और वनडे तो छोड़िए टेस्ट क्रिकेट में भी यह खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा है. पिछले पांच टेस्ट मैच की सात पारियों में ट्रेविस हेड 552 गेंद पर 525 रन जड़ चुके हैं. यानी टेस्ट मैचों में उनका हालिया स्ट्राइक रेट 95 से ज्यादा रहा है.
ट्रेविड हेड के पिछली पांच टेस्ट
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 59 गेंद पर 70 रन की पारी
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 55 गेंद पर 51 रन की पारी
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 96 गेंद पर 92 रन की पारी व दूसरी पारी में पहली गेंद पर आउट
- वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 219 गेंद पर 175 रन की पारी व दूसरी पारी में 27 गेंद पर 38 रन
- वेस्टइंडीज के खिलाफ 95 गेंद पर 99 रन की पारी
ट्रेविस हेड का इंटरनेशनल करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड एक भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी का टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी औसत 40 से ज्यादा है. वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 133+ के स्ट्राइक रेट से रन जड़ रहे हैं. ट्रेविस हेड अब तक 32 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में 2056 रन बना चुके हैं. वनडे मैचों में वह 48 पारियों में 1823 रन जड़ चुके हैं. उधर, T20I में उन्होंने 16 पारियों में 26.53 की औसत से 345 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: 155 kmph की स्पीड से गेंद फेंक पलटा मैच, उमरान मलिक ने ऐसे दिखाया रफ्तार का जादू