Josh Hazelwood IND vs AUS 2nd Test Adelaide: ट्रेविस हेड ने दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के तीखे बयान पर पलटवार किया है. हेड का कहना है कि गावस्कर का बयान काफी मजेदार था, साफ तौर पर समझें तो ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने गावस्कर पर तंज कसा है. याद दिला दें कि जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 295 रनों की हार का जिम्मेदार बल्लेबाजी को ठहराया था. इस विषय पर सुनील गावस्कर ने तंज कसते हुए कहा कि शायद इसी कमेन्ट के कारण हेजलवुड को दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दर्द का हवाला देकर हेजलवुड को दूसरे टेस्ट के स्क्वाड से बाहर किया था.


एक पॉडकास्ट पर ट्रेविस हेड ने चर्चा करते हुए बताया, "सुनील गावस्कर का बयान सुनकर मैं चौंक उठा था, उनकी बातें बहुत हास्यास्पद थीं. वो कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, यदि ऐसी बातें उन्हें आनंद देती हैं तो क्यो नहीं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी तरह की कोई आपसी फूट नहीं है. हेजलवुड ड्रॉप हुए और तभी आप शब्दों से वार करने लगे. किसको फर्क पड़ता है? सबको अपने विचार रखने का अधिकार है."


हेजलवुड ने क्या कहा था?


पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को महज 150 रनों पर समेट दिया था. मगर जब कंगारू टीम बैटिंग करने आई तो टीम इंडिया की बॉलिंग लाइन-अप ने कहर बरपाते हुए उसे मात्र 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसी नाकामी के चलते मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों की बड़ी हार मिली. मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेजलवुड ने अपनी टीम की हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा, "आपको हार के संबंध में सवाल टीम के बल्लेबाजों से पूछना चाहिए."


हेजलवुड के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. उन्होंने पहले मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 5 विकेट झटके थे. चूंकि एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है, इसलिए हेजलवुड की चोट भारत के लिए बहुत बड़े फायदे का सौदा साबित हो सकती है. पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में हेजलवुड अब तक 15 पारियों में 37 विकेट चटका चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


ओस, नमी या रोशनी..., डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल से खतरनाक गेंदबाजी का रहस्य