Fastest Hundreds For Australia: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 में आते ही धूम मचा दी है. इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबला में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जमाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में ट्रेविस ने महज 59 गेंद पर 100 रन पूरे किये. अपनी इस धमाकेदार पारी की बदौलत उन्होंने एक खास लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कर लिया है. वह अब वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.


इस लिस्ट में पहले पायदान पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल ने इसी वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में 40 गेंदों पर शतक जमाकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था. इससे पहले मैक्सवेल के ही नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था. वर्ल्ड कप 2015 में मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद पर 100 रन पूरे किए थे.






मैक्सवेल के बाद यहां ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर का नंबर आता है. फॉकनर ने साल 2013 में बेंगलुरु वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ 57 गेंद पर शतक जमाया था. अब यहां चौथे नंबर पर ट्रेविस हेड (59) ने अपना नाम दर्ज कर लिया है.


ऑस्ट्रेलिया को खल रही थी ट्रेविस हेड की कमी
ट्रेविस हेड सितंबर में चोटिल हो गए थे. इसी के कारण वह पिछले एक महीने से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे थे. हाल ही में वह भारत लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती पांच मुकाबलों में उनकी बेहद कमी खली. यही कारण भी रहा कि कंगारू टीम ने अपनी सलामी जोड़ी के नहीं चल पाने के कारण शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए थे. ट्रेविस के आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी जोड़ी की समस्या का समाधान हो गया है.


यह भी पढ़ें...


PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कहां-कहां हुई पाकिस्तान से चूक? जानें हार के बड़े कारण