न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि वो अपनी रिक्वरी पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं और हो सकता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. बोल्ट तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही पसली में लगी चोट के कारण बाहर हो गए थे. न्यूजीलैंड को पहले ही टेस्ट में 296 रनों की हार मिली थी. ये मैच डे नाइट था और पिंक गेंद से खेला जा रहा था.

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने केन विलियमसन की टीम में शामिल होने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नेट्स में काफी पसीना बहाया. बोल्ट ने कहा कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. हालांकि मैं अपनी टीम को हारता हुआ नहीं देख पा रहा हूं और मैं जल्द से जल्द वापसी करना चाहता हूं.

बोल्ट ने आगे कहा कि मेरी रिक्वरी काफी अच्छी तरह से हो रही है. गेंद काफी अच्छे तरह से जा रही है. मैं बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. बोल्ट ने कहा कि वो अपने आप को दो दिनों वाले मैच यानी की विक्टोरिया 11 के खिलाफ होने वाले मैच में टेस्ट करेंगे.

बता दें कि न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ज्यादा शानदार नहीं था और टीम 296 रनों से अपना पहला मैच हार गई. ऐसे में टीम के न तो गेंदबाज चल पाए और न ही बल्लेबाज. अब अगर बोल्ट की वापसी होती है न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ जरूर धावा बोल सकती है.