(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2023 ODI WC: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर ट्रेंट बोल्ट ने जताई 50 ओवर विश्व कप खेलने की इच्छा, जानिए क्या कुछ कहा?
World Cup 2023: ट्रेंट बोल्ट इस साल 50 ओवर का विश्व कप खेलना चाहते हैं. उन्होंने बीते साल अगस्त में न्यूजीलैंड के सालाना अनुबंध से अपने आपको अलग कर लिया था.
Trent Boult World Cup 2023: न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में खेलना चाहते हैं. साल 2019 में बोल्ट अपनी टीम को फाइनल जिताने में नाकाम रहे थे. न्यूजीलैंड का यह फास्ट बॉलर पिछले वर्ल्ड कप की गलतियों को सुधारने के लिए उत्सुक है और साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने की उम्मीद करता है. बीते साल अगस्त में बोल्ट ने अपने आपको न्यूजीलैंड के सालाना अनुबंध से बाहर कर लिया था. उसके बाद से वह सिर्फ चुनिंदा सीरीज में ही न्यूजीलैंड के लिए खेले हैं.
2019 विश्व कप में खेलना चाहता हूं
ऑस्ट्रेलिया के अखबार 'द एज' से बात करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने विश्व कप में भाग लेने की तरफ इशारा करते हुए कहा, "मैं वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं जिसकी मुझे उम्मीद है." 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सुपर ओवर में गेंदबाजी की थी. तब उस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड को बाउड्री काउंट के आधार पर विजेता घोषित किया गया था.
बीते साल अनुबंध से हुए बाहर
ट्रेंट बोल्ट बीते साल अगस्त में न्यूजीलैंड के वार्षिक अनुबंध से अपने आप बाहर हो गए थे. उसके बाद उन्होंने कीवी टीम के लिए चुनिंदा सीरीज में हिस्सा लिया है. केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने का मकसद शायद बोल्ट सीमित ओवरों की क्रिकेट के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. न्यूजीलैंड के वार्षिक अनुबंध से बाहर होने के बाद बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. वह मौजूदा समय में पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं. बोल्ट साल 2021 में न्यूजीलैंड की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम का हिस्सा थे. तब कीवी टीम ने भारत को साउथम्पटन में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें: