IPL: इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले ट्रेवर बेलिस बने सनराइजर्स हैदराबाद के कोच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपनी कोचिंग में पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले ट्रेवर बेलिस आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच बने हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. बेलिस के मार्गदर्शन में इंग्लैंड की टीम ने इस साल विश्व कप खिताब अपने नाम किया है. बेलिस अब टॉम मूडी की जगह लेंगे.
हैदराबाद की टीम ने एक बयान में कहा, " काफी सोच विचार के बाद हैदराबाद ने मुख्य कोचिंग को अलग दिशा में ले जाने का फैसला किया है और हम टॉम मूडी से अलग होंगे. इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कोच बेलिस को हैदराबाद का कोच चुना गया है."
🚨Announcement🚨 Trevor Bayliss, England's WC Winning coach, has been appointed as the new Head Coach of SunRisers Hyderabad. #SRHCoachTrevor pic.twitter.com/ajqeRUBym5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) July 18, 2019
टीम ने कहा, "ट्रेवर, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पहले ही दो खिताब जीत चुके हैं और वह सिडनी सिर्क्स के साथ भी बीबीएल और चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं. उन्होंने खुद को साबित किया है और उम्मीद है कि उनकी सफलता हैदराबाद को आगे लेकर जाएगी."
2016 की चैंपियन हैदराबाद मूडी के मार्गदर्शन में पांच बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वह पिछले सात साल से टीम के कोच थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

