NZ vs PAK: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली गई ट्राई सीरीज में पाक टीम ने बाजी मार ली. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. यहां खास बात यह रही कि इस बार पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर ने टीम को जीत दिलाई. मोहम्मद नवाज (Mahammad Nawaz) ने 22 गेंद पर 38 रन, हैदर अली (Haider Ali) ने 15 गेंद पर 31 रन और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने 14 गेंद पर 25 रन की तेज तर्रार पारियां खेल कर न्यूजीलैंड के खिलाफ 164 रन का लक्ष्य हासिल कराया.
यहां आसिफ अली और शान मसूद ने एक बार फिर निराश किया. रोजाना 100 से ज्यादा छक्के जड़ने का अभ्यास करने वाले आसिफ अली एक रन बनाकर चलते बने. वहीं, शान मसूद ने 21 गेंद पर 19 रन की बेहद धीमी पारी खेली. कुल मिलाकर मिडिल ऑर्डर के मिले-जुले प्रदर्शन ने पाक को ट्राई सीरीज ट्राफी दिला दी. अब इसे लेकर पाक फैंस सोशल मीडिया पर जश्न तो मना रहे हैं लेकिन इसके साथ ही वह अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर के खूब मज़े भी ले रहे हैं. देखिए इस मैच पर बने टॉप-10 मीम...
यह भी पढ़ें..