मुंबई इंडियंस के स्टार का सपना हुआ पूरा, अब पहनेंगे भारतीय टीम की जर्सी
लेकिन एक महीने से भी कम समय में उनकी इच्छा पूरी हुई और उन्हें इंडिया ए के लिए चुन लिया गया है
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन काफी निराश थे. निराश इस बात से थी कि उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी इंडिया ए में जगह नहीं मिली. लेकिन एक महीने से भी कम समय में उनकी इच्छा पूरी हुई और उन्हें इंडिया ए के लिए चुन लिया गया है. किशन इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम के वनडे टीम के साथ होंगे. उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है जो यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे.
आईपीएल प्रदर्शन -
मुंबई इंडियंस ने किशन को 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और जिसका फायदा उन्हें सीजन में मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 गेंद पर 62 रनों की धमाकेदार पारी की खेल किशन ने खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने कुल 14 पारी में 22.91 की औसत से 275 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 138 के करीब रहा.
निराश हुए थे किशन
आईपीएल के साथ घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी के बाद किशन को भरोसा था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए में जगह मिलेगी. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी. 19 साल के किशन इससे निराश थे. चयन नहीं होने पर उन्होंने कहा था, “यह दर्द देता है, क्योंकि मैंने सोचा था, कि मैं इंडिया ए टीम में जगह बना लूंगा. मैंने विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में अच्छे रन बनाए थे. लेकिन ठीक है अगर चयनकर्ता ऐसा नहीं सोचते हैं तो. मैं इसमें मदद नहीं कर सकता. मैं सिर्फ अपने खेल को अगले स्तर पर ले जा सकता हूं और मेरा ध्यान उसी पर है.”
2016 के विश्वकप फाइनल में क्वालीफाई करने वाली भारत अंडर-19 टीम के कप्तान किशन ने कहा कि उन्हें 100 प्रतिशत यकीन है कि वो एक दिन भारतीय टीम से खेलेंगे. उन्हें ये मौका मिल गया है अब देखना है कि उन्हें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं क्योंकि टीम में आईपीएल स्टार ऋषभ पंत भी शामिल हैं.
टीम - श्रेयस अय्यर (कैप्टन), पृथ्वी शॉ , मयंक अग्रवाल, ईशान किशन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, के. गोथम, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चहर, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर