Video: 18 साल की भारतीय गेंदबाज का कमाल! 2 गेंद पर 3 खिलाड़ियों को आउट कर शाहरुख खान की टीम को दिलाई जीत
Geetika Kodali: गीतिका कोडाली अब तक अमेरिका के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं. इन 6 मैचों में गीतिका ने 30 की औसत और 5.29 की इकॉनमी से 2 विकेट अपने नाम किए हैं.
The 6ixty Womens Competition 2022: वेस्टइंडीज में द सिक्स्टी टूर्नामेंट (The 6ixty Womens Competition 2022) टूर्नामेंट जारी है. इस बीच गीतिका कोडाली (Geetika Kodali) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इस महिला खिलाड़ी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 2 गेंद में 3 विकेट लिए और हैट्रिक पूरी की. साथ ही त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 29 रनों से हरा दिया. गीतिका कोडाली द सिक्स्टी टूर्नामेंट में हैट्रिक विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं.
द सिक्स्टी टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं गीतिका
गौरतलब है कि यह द सिक्स्टी टूर्नामेंट (The 6ixty Womens Competition 2022) का पहला सीजन है. गीतिका कोडाली की उम्र 18 साल है और वह अमेरिका की ओर से खेलती हैं. दरअसल, 2 विकेट लेने के बाद गीतिका कोडाली ने तीसरी बॉल वाइड फेंक दी, लेकिन इस दौरान बल्लेबाज चोई ट्रायन क्रीज से बाहर आ गई थीं. जिसके बाद किसिया नाइट ने स्टंप आउट कर दिया. इस तरह गीतिका कोडाली ने 2 गेंदों पर 3 विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम की.
Hat-trick in 2 balls 😲#GeetikaKodali dismantles Barbados Royal Women's top order!🔥
— FanCode (@FanCode) August 26, 2022
Watch all the action from The 6ixty LIVE, exclusively on #FanCode👉https://t.co/l0bTsPL4fV @6ixtycricket #6ixtyonFanCode pic.twitter.com/BowlNZo7jd
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को हराया
वहीं, मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की महिला टीम ने 10 ओवर में 92 रन बनाए. त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तान डिएंड्रा डॉटिन ने 34 गेंद पर 46 रन बनाए. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के 92 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम 5 विकेट पर महज 63 रन बना सकी. इस तरह त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 29 रनों से हरा दिया. गीतिका कोडाली अब तक अमेरिका के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं.इन 6 मैचों में गीतिका कोडाली ने 30 की औसत और 5.29 की इकॉनमी से 2 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों की नई जर्सी आई सामने, देखें फर्स्ट लुक