ट्राइ नेशन सीरीज: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेटों से दी मात
डबलिन: बांग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने से पहले दो अभ्यास मैच और खेलने हैं लेकिन कप्तान मशरफे मुर्तजा को यकीन है कि न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से मिली जीत से उनकी टीम का मनोबल बढेगा.
मुर्तजा ने कहा ,‘‘अभ्यास मैच अहम होंगे और विकेट भी अलग होगी लेकिन भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से हम बहुत कुछ सीखेंगे. ये दो बड़े मैच हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच कठिन था लेकिन आखिरी दो मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है.’’
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 270 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पांच विकेट गंवाने के बाद बिना कोई और विकेट खोये 10 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
महमूदुल्लाह ने 36 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 46 रन बनाये, जिससे वनडे क्रिकेट में उनके 3000 रन भी पूरे हो गए.