IND vs SA T20 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां मैच बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है. दरअसल, इस मैच में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) नहीं खेल रहे हैं. पिछले मैच में तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवैलियन लौट गए. साथ ही वह बाद में विकेट आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने नहीं आए.
ट्रिस्टन स्टब्स को मिला डेब्यू का मौका
तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) के टीम में नहीं होने के कारण स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाई कर रहे हैं. इस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को डेब्यू करने का मौका मिला है. गौरतलब है कि ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी टाइमल मिल्स के चोटिल होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम ने अपने साथ जोड़ा था. इस सीजन ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कुछ मैचों में खेलने का मौका जरूर मिला, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए.
साउथ अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज ने जीता टॉस
गौरतलब है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. फिलहाल, दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर है. इस सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर (Bangalore) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Indian Team) इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है. भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में हैं, जबकि केशव महाराज (Keshav Maharaj) साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच में जीतने वाली टीम 5 मैचों की यह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 5th T20 Live: बारिश के बाद शुरू हुआ मुकाबला, ईशान-ऋतुराज क्रीज पर