Jasmin Walia Kiss Hardik Pandya Video: हार्दिक पांड्या मैदान पर अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. पिछले दिनों उनका नाम विदेशी सिंगर जैसमीन वालिया के साथ जोड़ा जाता रहा है. हार्दिक ने पिछले वर्ष जुलाई में सर्बियाई डांसर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक लिया था. उसके बाद उनके जैसमीन वालिया के साथ रिलेशनशिप (Hardik Jasmin Relationship) की अफवाहों ने तूल पकड़ा है. जैसमीन को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच का आनंद लेते देखा गया था. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें किसी को फ्लाइंग किस देते हुए देखा जा रहा है.


दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था, जिसमें विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया था. हार्दिक पांड्या की बात करें तो उनका बल्लेबाजी में कमाल तो नहीं दिखा, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट जरूर चटकाए थे. हार्दिक ने बाबर आजम और सउद शकील का विकेट लिया था.


क्या हार्दिक को फ्लाइंग किस दे रही थीं जैसमीन वालिया?


वायरल वीडियो को देखा जाए तो पाकिस्तानी पारी के 11 ओवर समाप्त होने के बाद जैसमीन वालिया को फ्लाइंग किस देते हुए देखा गया था. मजे की बात यह है कि 11वां ओवर हार्दिक पांड्या ने ही किया था. मगर वीडियो को देख इस बात की पुष्टि करना मुश्किल है कि जैसमीन, हार्दिक को ही फ्लाइंग किस भेज रही थीं.




कौन हैं जैसमीन वालिया?


जैसमीन वालिया मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था. वो पेशे से एक गायिका, अभिनेत्री और टीवी शोज में भी काम करती रही हैं. उन्हें साल 2010 में 'द ओनली वे इज एसेक्स' शो के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. उसके कुछ साल बाद ही उन्होंने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वो अपनी संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को दर्शकों के सामने रखती रही हैं.


यह भी पढ़ें:


जेल में बंद इमरान खान का छलका दर्द, पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा सीक्रेट आया बाहर; तबाही तय;ल;