भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बने तुषार अरोथे
नई दिल्ली: इंग्लैंड में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्डकप से दो महीने पहले पूर्णिमा राउ को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद से हटा दिया गया है. बड़ौदा के पूर्व बल्लेबाज तुषार अरोथे, पूर्णिमा का स्थान लेंगे. अरोथे इससे पहले 2008 से 2012 के बीच भरतीय महिला क्रिकेट टीम के फील्डिंग व मुख्य कोच रह चुके हैं. अरोथे को जून-जुलाई में होने विश्व कप तक के लिए नियुक्त किया गया है. वह शनिवार से मुंबई में लगने वाले कंडिशनिग कैम्प से टीम के साथ जुड़ेंगे.
वेबसाइट इएसपीएनक्रिकइंफों ने अरोथे के हवाले से लिखा है, "मुझे बीसीसीआई से फोन आया. उन्होंने मुझसे इस पद को लेकर मेरी दिलचस्पी के बारे में पूछा. राष्ट्रीय टीम का कोच बनने का मौका मैं अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता था."
उन्होंने कहा, "मेरे पास भारतीय टीम के साथ कोचिंग का अनुभव है. इसलिए मेल-जोल की समस्या, खासकर सीनियर खिलाड़ियों के साथ नहीं आएगी. जब मैंने टीम का साथ छोड़ा था तब से कई युवा खिलाड़ी आई हैं. मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्व कप से पहले टीम को तैयार करने की होगी. हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी है. लेकिन, फील्डिंग और फिटनेस पर हमें ध्यान देना है. मुंबई के शिविर में यह हमारी प्राथमिकता रहेगी."
राष्ट्रीय टीम का कोच रहने के अलावा अरोथे बड़ौदा की महिला टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं. पिछले साल उन्हें 2016-17 सत्र के लिए बड़ौदा की पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया गया था, लेकिन हितों के टकराव के कारण उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि उनका बेटा ऋषि टीम में मौजूद था. वह छत्तीसगढ़ और बड़ौदा की अंडर-16 टीमों के मुख्य कोच भी रह चुके हैं.