IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में भारत ने तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को डेब्यू करने का मौका दिया है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है और इसी दौरान बताया कि चौथे मैच के लिए आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे को मौका दिया गया है. तुषार वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने IPL के पिछले 2 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए क्रमशः 21 विकेट और 17 विकेट चटकाए हैं. भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी.


वाइफ भी रही साथ


जब तुषार देश पांडे को डेब्यू कैप मिल रही थी, तब उनकी वाइफ नाभा गद्दामवार भी उनके साथ मौजूद रहीं. वाइफ की मौजूदगी के कारण तुषार के लिए यह लम्हा ज्यादा खुशनुमा बन गया है. बता दें कि देशपांडे भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले अभिषेक शर्मा, रियान पराग और साई सुदर्शन ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, वहीं ध्रुव जुरेल ने इसी सीरीज में अपना अंतर्राष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था. तुषार देशपांडे ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें तीसरे मैच के बाद रिप्लेस किया गया है. उनके अलावा टीम इंडिया चौथे मैच में उन्हीं सब खिलाड़ियों के साथ उतरेगी जो तीसरे मुकाबले में खेले थे.




सीरीज में 2-1 से आगे हैं भारत


5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रन से हराकर चौंका दिया था. मगर दूसरे मैच में शुभमन गिल एंड कंपनी ने वापसी की, जिसमें अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 47 गेंद में 100 रन की पारी खेली थी. उसके बाद तीसरी भिड़ंत में संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की वापसी के बाद भारतीय टीम ज्यादा मजबूत हो गई है. तीसरे मैच को भारत ने 23 रनों से जीता था. इसी के साथ टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 201 से आगे चल रही है.


चौथे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद


जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन - वेसली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा


यह भी पढ़ें:


GAUTAM GAMBHIR: शांत या एग्रेसिव, कैसे कोच हैं गौतम गंभीर? इस खिलाड़ी ने खोल दिया बहुत बड़ा राज