Shoaib Akhtar-Nauman Niaz Incident: पाकिस्तानी टीवी एंकर नौमान नियाज ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ की गई बदतमीजी के लिए माफी मांग ली है. नियाज का कहना है कि वह अपनी गलती के लिए बहुत शर्मिंदा हैं और शोएब के साथ की गई बदसलूकी के लिए वह लाख बार माफी मांगते हैं.


दरअसल T20 विश्व कप मैच के दौरान 27 अक्टूबर को पीटीवी स्पोर्ट्स शो के दौरान टीवी एंकर नौमान नियाज ने शोएब के साथ बदसलूकी से बात की थी. इस दौरान नौमान ने शोएब को शो से बाहर जाने के लिए कह दिया था. जिसके बाद शोएब शो छोड़कर चले गए थे.


नियाज ने गुरुवार रात एक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने एक गंभीर गलती की है और उनका व्यवहार अनुचित, अक्षम्य और भयावह था. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करना उनका अधिकार नहीं था. शोएब पाकिस्तान के लिए स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं. उनका कहना है कि वह अपनी गलती के लिए एक बार नहीं, बल्कि लाख बार माफी मांगना चाहते हैं.


बता दें कि जिस शो में शोएब के साथ यह सब हुआ उस शो में सर विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल और सना मीर जैसे दिग्गज भी मौजूद थे. हालांकि अख्तर ने नियाज को उसके व्यवहार के लिए बर्खास्त किए जाने तक पीटीवी प्रबंधन द्वारा गठित एक जांच समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. 


इसे भी पढ़ेंः
IND vs SCO Live Score: 86 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तूफानी शुरुआत


IND vs SCO: शमी और जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे सिर्फ 85 रनों पर ढेर हुई स्कॉटलैंड, जानें कैसे सुधरेगा भारत का नेट रन रेट