PAK vs NZ 2nd Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है और यहां की पिच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस कराची की पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगातार ट्रोल कर रहे है. अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने कराची की पिच पर तंज कसा है. मिचेल मैक्लेनघन ने ट्वीट कर लिखा है कि "क्या शानदार सड़क है, बल्लेबाजों का सपना". इसके अलावा फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साध रहे हैं.


इससे पहले भी हुई थी पीसीबी की फजीहत


हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा रहा है. पिछले दिनों पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में इस्तेमाल हुई रावलपिंडी की पिच पर भी जमकर बवाल हुआ था. उस वक्त आईसीसी ने भी सख्त कदम उठाया था. दरअसल, आईसीसी ने रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे की रेटिंग दी थी. रावलपिंडी टेस्ट मैच की बात करें तो उस मैच में कुल 1768 रन बने थे. जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन ही 506 रन बना डाले थे. इसके अलावा उस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था.






ऐसा रहा पहले दिन का हाल


बहरहाल, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 309 रन बना लिए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लेथम और ड्वेन कॉन्वे के बीच 134 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. टॉम लेथम ने 100 गेंदों पर 71 रन बनाए जबकि ड्वेन कॉन्वे ने 191 गेंदों पर 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. टॉम लेथम और ड्वेन कॉन्वे के अलावा पिछले मैच के हीरो केन विलियमसन 36 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि डेरी मिचेल महज 3 रन बनाकर चलते बने. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ईश सोढ़ी और टॉम ब्लेंडल नाबाद पैवलियन लौटे.


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya PC: क्या है आपका इस साल का सबसे बड़ा गोल? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब


IND vs SL T20 Series: क्या टीम इंडिया को खलेगी ऋषभ पंत की कमी? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब