T-20 World Cup: कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन थम गया है. इतना ही नहीं महामारी के कहर के कारण ही ओलंपिक खेलों को भी एक साल के लिए टाला गया है. हालांकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ. आयोजकों को उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला यह टूर्नामेंट अपने तय समय पर होगा.


टी-20 विश्व कप आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ले के ने कहा, "हम खुद को उस सर्वश्रेष्ठ स्थिति में लाना चाहते हैं, जहां से हम तय कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर सकें. हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम के अनुसार होगा. हम सभी पहलुओं से इस पर गौर कर रहे हैं."


उन्होंने कहा, "हम आयोजन समिति, आईसीसी और सभी सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अगर कुछ बदलाव होता है तो हम सबको इससे अवगत कराएंगे. लेकिन अभी के लिए केवल सात महीने ही बचा है और हमारे पास थोड़ा ही समय है."


हॉक्ले ने कहा, " खेल आयोजन के कई टूर्नामेंट के सीजन काफी लंबे हो गए हैं. हमारा अब भी मानना है कि टी-20 विश्व कप आयोजित होने के लिए मजबूत स्थिति में है क्योंकि यह अब अगले 10-20 साल बाद ही यहां दोबारा आने वाला है. टिकट बिक्री को लेकर हम पहले ही उत्साहित हैं."


आईसीसी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि टी-20 विश्व कप के स्थगित होने का कोई सवाल ही नहीं है और यह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.


आईपीएल पर सवालिया निशान कयाम


कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का टलना लगभग तय है. 15 अप्रैल से आईपीएल के शुरू होने की संभावना लॉकडाउन की वजह से नहीं के बराबर हैं. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि अगर ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द होता है तो उस वक्त आईपीएल करवाने पर विचार किया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर आईपीएल पर किसी तरह की स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है.


IPL 2020: क्यों आईपीएल में धोनी पड़ते हैं मलिंगा पर भारी? दिग्गज खिलाड़ी ने खोला राज