Jasprit Bumrah को रिप्लेस करेंगे अभिनेता Bobby Deol, एक्टर का बॉलिंग एक्शन देख फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
Jasprit Bumrah: आईपीएल से बाहर होने की खबरों के बाद फैंस ने ट्विटर पर अभिनेता बॉबी देओल का बॉलिंग एक्शन देख उन्हें बुमराह का रिप्लेसमेंट बता दिया.
Jasprit Bumrah Replacement: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दिन प्रतिदिन टीम इंडिया के लिए मुसीबत बढ़ा रहे हैं. बुमराह अपनी इंजरी के चलते लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर हैं. अब तो मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि बुमराह आईपीएल 2023 भी मिस कर सकते हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस में उन्हें कौन रिप्लेस करेगा, इसको लेकर फैंस ने ट्वीटर पर मज़ेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
इन दिनों खेले जा रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल को देख फैंस ने उन्हें जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट बताया है. फैंस ने इस पर काफी फनी रिएक्शन दिए हैं. फैंस लंबे वक़्त से बुमराह की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी के चलते फैंस ने मज़ेदार मीम्स शेयर करते हुए बुमराह का रिप्लेसमेंट बता दिया. बॉबी देओल का बॉलिंग एक्शन जसप्रीत बुमरा से काफी मिलता जुलता है.
ऐसे दिए फैंस ने फनी रिएक्शन
As #JaspritBumrah is all set to miss IPL2023, Mumbai Indians can pick him as his replacement pic.twitter.com/mG897SkezJ
— sudhanshu' (@whoshud) February 26, 2023
Bumrah going to play IPL after being mysteriously injured all year😭😭😭 https://t.co/hJFSAbVMWF pic.twitter.com/I2ccV8qnzO
— Rafay (@theslipscordon) February 19, 2023
Feeling sad for jasprit bumrah 😢 pic.twitter.com/DvNiP9vQ2w
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) February 27, 2023
Jasprit Bumrah 💀 pic.twitter.com/f4V3Po1yUS
— Ankit (@revengeseeker07) February 20, 2023
His Dedication for his national team Mumbai Indians 🔥#jaspritbumrah #IPL #ipl2023 pic.twitter.com/1coBZiRdxV
— Heemal (@heemal_rwt) February 26, 2023
His Dedication for his national team Mumbai Indians 🔥#jaspritbumrah #IPL #ipl2023 pic.twitter.com/1coBZiRdxV
— Heemal (@heemal_rwt) February 26, 2023
सितंबर 2022 से बाहर हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया एक टी20 इंटरनेशनल मैच था. इसी के बाद उन्हें दोबारा इंजरी हुई थी. इसके बाद उन्हें एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप भी मिस करना पडा था.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
बुमराह ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 21.99 की औसत से 128 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 24.30 की औसत से 121 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने गेंदबाज़ी करते हुए 20.22 की औसत से 70 विकेट झटके हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 6.62 की रही है.
ये भी पढ़ें...
Video: 'विराट कोहली और तुसी बचे हो...', हारिस राउफ और बाबर आजम के बीच बातचीत का वीडियो हुआ वायरल