एक्सप्लोरर
Advertisement
इंग्लिश क्रिकेटर ने उड़ाया धोनी का मज़ाक, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
इंग्लैंड के दिग्गज डेविड लॉयड ने सेना के लिए धोनी की सेवा पर एक हंसने वाले इमोजी के साथ ट्वीट किया इसके बाद भारतीय फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.
विश्वकप 2019 में टीम इंडिया की हार के बाद से देशभर में एमएस धोनी के भविष्य को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस बहस के बीच ही ये खबर आई कि धोनी अगले दो महीने के लिए टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे और वो पैरामिलिट्री रैजिमेंट के साथ समय बिताएंगे. इसके बाद धोनी की गैर-मौजूदगी में ही टीम का ऐलान कर दिया गया.
देश या विदेश में धोनी को लेकर चल रही बहस तो समझ में आती है लेकिन इंग्लैंड के कॉमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने सेना के लिए धोनी की सेवा पर एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद भारतीय फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.
दरअसल स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट नामक एक ट्विटर हैंडल ने धोनी की सेना के साथ समय बिताने और टीम इंडिया में शामिल नहीं होने की खबर ट्वीट की. इसके बाद इस इंग्लिश क्रिकेटर ने इस ट्वीट को कोट किया और दो हंसने वाले इमोजी बनाकर ट्वीट कर दिया.
— David 'Bumble' Lloyd (@BumbleCricket) July 20, 2019डेविड लॉयड के इसी रिएक्शन के बाद किसी को भी ये समझ में नहीं आया कि आखिर इस ट्वीट में धोनी को लेकर ऐसा क्या लिखा था कि डेविड लॉयड को इतनी हंसी आई. बस फिर क्या था, फिर सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस ने डेविड लॉयड को घेर लिया और उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक फैन ने लिखा, ''सिर्फ 8 टेस्ट और 9 वनडे? देखों MSD पर कौन हंस रहा है. जिस तरह से तुमने अपना पहला विश्वकप जीता है उससे हमें हंसी आती है.''
एक फैन ने कहा, ''वो एक सच्चे विश्वकप विजेता हैं लेकिन तुम लोगों ने पैसे दिए और विश्वकप जीता.''8 tests 9 odi's?! Hey look who's laughing at MSD 😂😂😂. The way you got your first world cup??!! we're laughing by our a**.
— Prabhakaran M Thevar (@dstreetwolf) July 22, 2019
इतना ही नहीं आज एक बार फिर लॉयड ने एक और खबरों की वेबसाइट को कोट करके हंसने वाले इमोजी बनाए और उन्हें आज एक बार फिर फैंस ने ऐसे ही आड़े हाथों ले लिया.He is a real World Cup winner. But,you paid and https://t.co/DsHcTFaezl,you got the World Cup.
— Gopal krish (@Gopalak90960166) July 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement