विश्वकप 2019 में टीम इंडिया की हार के बाद से देशभर में एमएस धोनी के भविष्य को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस बहस के बीच ही ये खबर आई कि धोनी अगले दो महीने के लिए टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे और वो पैरामिलिट्री रैजिमेंट के साथ समय बिताएंगे. इसके बाद धोनी की गैर-मौजूदगी में ही टीम का ऐलान कर दिया गया.

देश या विदेश में धोनी को लेकर चल रही बहस तो समझ में आती है लेकिन इंग्लैंड के कॉमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने सेना के लिए धोनी की सेवा पर एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद भारतीय फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.

दरअसल स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट नामक एक ट्विटर हैंडल ने धोनी की सेना के साथ समय बिताने और टीम इंडिया में शामिल नहीं होने की खबर ट्वीट की. इसके बाद इस इंग्लिश क्रिकेटर ने इस ट्वीट को कोट किया और दो हंसने वाले इमोजी बनाकर ट्वीट कर दिया.




डेविड लॉयड के इसी रिएक्शन के बाद किसी को भी ये समझ में नहीं आया कि आखिर इस ट्वीट में धोनी को लेकर ऐसा क्या लिखा था कि डेविड लॉयड को इतनी हंसी आई. बस फिर क्या था, फिर सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस ने डेविड लॉयड को घेर लिया और उन्हें जमकर ट्रोल किया.

एक फैन ने लिखा, ''सिर्फ 8 टेस्ट और 9 वनडे? देखों MSD पर कौन हंस रहा है. जिस तरह से तुमने अपना पहला विश्वकप जीता है उससे हमें हंसी आती है.''




एक फैन ने कहा, ''वो एक सच्चे विश्वकप विजेता हैं लेकिन तुम लोगों ने पैसे दिए और विश्वकप जीता.''




इतना ही नहीं आज एक बार फिर लॉयड ने एक और खबरों की वेबसाइट को कोट करके हंसने वाले इमोजी बनाए और उन्हें आज एक बार फिर फैंस ने ऐसे ही आड़े हाथों ले लिया.