Twitter Reaction On Bumrah: जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Jasprit Bumrah टेस्ट मैचों में भारत के 36वें कप्तान होंगे. दरअसल, रोहित शर्मा के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है.
![Twitter Reaction On Bumrah: जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन Twitter Reacts As Jasprit Bumrah Becomes India’s 36th Test Captain, know details Twitter Reaction On Bumrah: जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/f19dab8a943bc38d7f276aa27b2ad74b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG 2022: भारत और इंग्लैंड (England) के बीच आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान होंगे. दरअसल, पिछले दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इस वजह से वह पांचवे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फिट नहीं होने के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.
टेस्ट में भारत के 36वें कप्तान होंगे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले 36वें कप्तान होंगे. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के उप कप्तान होंगे. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम (Indian Team) के उप कप्तान थे. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं.
Jasprit Bumrah was the frontrunner to lead the national side in the postponed Test, Jasprit is much much better option than the Pant... Very Good Decision by Rahul Dravid & Indian Team Management#INDvENG #JaspritBumrah #RohitSharma, #RahulDravid, #BCCI #Edgbaston pic.twitter.com/lE9rQWlAGf
— Keshav Aarya (@KeshavAarya5) June 30, 2022
केशव आर्या नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे. साथ ही उन्होंने लिखा कि जसप्रीत बुमराह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बेहतर कप्तान साबित होंगे. इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह को कप्तान के लिए कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट की तारीफ की.
Jasprit Bumrah becomes the 36th Indian Test captain, he is the first pacer to lead the Indian team since 1987. pic.twitter.com/seTAsBgU22
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2022
So India will have their fifth Test captain since November 2021: Ajinkya Rahane, Virat Kohli, KL Rahul, Rohit Sharma and now Jasprit Bumrah #cricket #CricketTwitter #EngvInd
— Chandresh Narayanan (@chand2579) June 30, 2022
Jasprit Bumrah said, "MS Dhoni told me that he captained India straight away and never captained anywhere. He's one of the most successful captains. I'm focusing on how to help the team".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2022
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब तक भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में 123 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान बुमराह (Jasprit Bumrah) का औसत 21.73 का रहा है. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें-
ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, 1200 विकेट लेने वाली जोड़ी को मिला मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)