IND vs ENG 2022: भारत और इंग्लैंड (England) के बीच आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान होंगे. दरअसल, पिछले दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इस वजह से वह पांचवे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फिट नहीं होने के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.


टेस्ट में भारत के 36वें कप्तान होंगे जसप्रीत बुमराह


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले 36वें कप्तान होंगे. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के उप कप्तान होंगे. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम (Indian Team) के उप कप्तान थे. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं.



















जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब तक भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में 123 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान बुमराह (Jasprit Bumrah) का औसत 21.73 का रहा है. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन कैसा रहता है.


ये भी पढ़ें-


ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, 1200 विकेट लेने वाली जोड़ी को मिला मौका


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी, ऋषभ पंत बने उपकप्तान; रोहित बाहर