T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ यूं किया रिएक्ट, देखें मजेदार रिएक्शन्स
आयरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है. अब सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार मीम्स शेयर कर वेस्टइंडीज टीम को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
![T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ यूं किया रिएक्ट, देखें मजेदार रिएक्शन्स Twitter Reacts As Two-Time Champions West Indies Get Knocked Out Of T20 World Cup 2022 T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ यूं किया रिएक्ट, देखें मजेदार रिएक्शन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/e2e19ab2d7f0fe1eaa0b03005dba9da91666352693340428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WI vs IRE 2022, Twitter Reacts: वेस्टइंडीज ने अब तक सबसे ज्यादा 2 बार T20 वर्ल्ड जीता है, लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2022 में इस टीम का सफर समाप्त हो गया है. दरअसल, शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. आज होबार्ट में वेस्टइंडीज के सामने आयरलैंड की टीम थी. इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड को मैच जीतने के लिए 147 रन बनाने थे. वेस्टइंडीज के 146 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने महज 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
दरअसल, वेस्टइंडीज की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज टीम को खूब ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स लगातार मीम्स शेयर कर वेस्टइंडीज टीम को ट्रोल कर रहे हैं. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज 2 बार T20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. इस टीम ने साल 2012 और 2016 T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है, लेकिन इस बार यह टीम सुपर-12 राउंड टीम में भी नहीं पहुंच सकी.
अब तक सबसे ज्यादा 2 बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड से हारने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर...#IREvsWI #T20worldcup22 #Trending
— Vinod Kumar yadav (@VinodKu70170582) October 21, 2022
(Photo Credit: CricTracker) pic.twitter.com/G382FgkqQb
ट्विटर पर विनोद कुमार यादव लिखते हैं कि अब तक सबसे ज्यादा 2 बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड से हारने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई.
#Westindies management have to look into their structure where players don't feel excited enough to play for the WI ..too much of focus on the leagues throughout the year serve their financial needs.
— movieman (@movieman777) October 21, 2022
2 times Champion #WestIndies has been Knocked out from the group stage.Everything seems So wrong in their squad Mainly Their Captain Pooran has been so poor with both batting and Captaining But Well done @cricketireland what a turn around for them in 2 matches @ICC #T20WorldCup
— Abhisek Behera 🇮🇳 (@_abhisek) October 21, 2022
1) West Indies players when it comes to perform in IPL
— Kunal (@Kunall26_) October 21, 2022
2) West Indies players when it comes to perform International Cricket #Ireland #T20worldcup22 #WestIndies #IREvsWI pic.twitter.com/t4H5OHTVqb
Shock to see two times T20 Champion #WestIndies out of the 2022 T20 world cup. We miss a lot of fun from u guys in #T20worldcup22 #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/454tSaE7r6
— kaushal manda (@kaushalmanda) October 21, 2022
#Ireland booked their tickets for Super 12s.#WestIndies booked their tickets for West Indies.#T20WorldCup2022
— FaziL KL (@Dark_Fz7) October 21, 2022
आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को आसानी से हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर नॉटआउट 62 रनों की पारी खेली. आयरलैंड के लिए ग्रेथ डेल्नी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वेस्टइंडीज के 146 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. आयरलैंड के लिए ओपनर पॉल स्टर्लिंग और एंड्र्यू बेलबर्नी ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर नॉटआउट 66 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान एंड्र्यू बेलबर्नी ने 37 रनों का योगदान दिया. जबकि लॉर्केन टर्कर 35 गेंदों पर 45 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)