WI vs IRE 2022, Twitter Reacts: वेस्टइंडीज ने अब तक सबसे ज्यादा 2 बार T20 वर्ल्ड जीता है, लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2022 में इस टीम का सफर समाप्त हो गया है. दरअसल, शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. आज होबार्ट में वेस्टइंडीज के सामने आयरलैंड की टीम थी. इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड को मैच जीतने के लिए 147 रन बनाने थे. वेस्टइंडीज के 146 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने महज 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
दरअसल, वेस्टइंडीज की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज टीम को खूब ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स लगातार मीम्स शेयर कर वेस्टइंडीज टीम को ट्रोल कर रहे हैं. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज 2 बार T20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. इस टीम ने साल 2012 और 2016 T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है, लेकिन इस बार यह टीम सुपर-12 राउंड टीम में भी नहीं पहुंच सकी.
ट्विटर पर विनोद कुमार यादव लिखते हैं कि अब तक सबसे ज्यादा 2 बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड से हारने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई.
आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को आसानी से हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर नॉटआउट 62 रनों की पारी खेली. आयरलैंड के लिए ग्रेथ डेल्नी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वेस्टइंडीज के 146 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. आयरलैंड के लिए ओपनर पॉल स्टर्लिंग और एंड्र्यू बेलबर्नी ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर नॉटआउट 66 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान एंड्र्यू बेलबर्नी ने 37 रनों का योगदान दिया. जबकि लॉर्केन टर्कर 35 गेंदों पर 45 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
ये भी पढ़ें-