नई दिल्ली/बर्मिंघम: मौजूदा विजेता भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसकी भिड़ंत रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 264 रनों पर सीमित कर दिया. इस लक्ष्य को भारत ने शिखर धवन (46), मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से 40.1 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारतीय टीम की बांग्लादेश पर इस धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया के फैंस खास सोशल मीडिया पर भी टीम इंडिया का जश्न मना रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा खुशी फैंस को इस बात कि है कि अब फाइनल में टीम इंडिया की बड़ी टक्कर पाकिस्तान से होगी.
आइये इस बड़ी जीत पर नज़र डाले सोशल मीडिया पर आ रहे फैंस के रिएक्शन्स पर: