मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का पहला 1 करोड़ रूपये का विजेता मिल गया है. इनाम जीतने वाले व्यक्ति का नाम सनोज राज है जो आईएएस की तैयारी में लगे हुए हैं. शुक्रवार को टीवी पर दिखाए गए इस एपिसोड में राज स्मार्ट तरीके से खेल रहे थे. 15वें सवाल का सही जवाब देने के बाद राज को 16वें सवाल का जवाब देना था. अगर वो ऐसा करते तो 7 करोड़ रूपये जीत जाते.

इसके तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस सवाल को समय लेकर खेलने के लिए कहा. राज ने जैकपॉट सवाल का उत्तर देना सही समझा. 16वां सवाल बिग ने राज के सामने कुछ इस अंदाज में रखा. '' कि कौन सा वो भारतीय गेंदबाज है जिसकी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने सिंगल रन लेकर अपना 100वीं फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया था?'' सवाल सुनते ही जैसे ही राज को ये एहसास हुआ कि वो इसका उत्तर नहीं दे पाएंगे. उन्होंने वहीं खेल को रोक दिया और 1 करोड़ घर लेकर गए.



हालांकि अंत में उनसे पूछा गया कि वो इस सवाल के 4 ऑप्शन में से जो कुछ इस प्रकार थे. बाका जिलानी, कमांडर रंगाचारी, गोगूमल किशनचंद और कंवर राय सिंह हैं. इनमें से वो कौन सा उत्तर चुनते. राज ने जवाब दिया कि वो कमांडर रंगाचारी चुनते. हालांकि फिर बिग बी ने कहा कि अगर वो ऐसा करते तो वो गलत होता. सही उत्तर है गोगूमल किशनचंद.

हालांकि इस एपिसोड के तुंरत बाद ट्विटर पर यूजर्स भड़क गए और केबीसी पर सवाल उठाने लगे कि ये काफी कठिन सवाल था. ऐसा सवाल तो कोई क्रिकेट एक्सपर्ट या फिर यहां तक सचिन तेंदुलकर भी नहीं दे पाते.