भारत के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर को उस समय खरी-खोटी सुनाई जब उन्होंने संजय मांजरेकर के इस बयान का ऐसा जवाब दिया कि सभी चौंक गए. संजय ने जडेजा को ये कहा था कि, 'मुझे वो खिलाड़ी पसंद नहीं आता तो किश्तों में प्रदर्शन करते हैं.' लेकिन श्रीलंका के खिलाफ रविंद्र जडेजा को टीम में मौका मिल गया जहां उनकी जगह शमी को आराम दिया गया है.


लेफ्ट ऑर्म स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले यानी की 11वें ओवर में टीम को सफलता दिला दी. इस दौरान संजय मांजरेकर ने सिर्फ 4 गेंदे ही फेंकी थी और उन्होंने कुशल मेंडिस को आउट कर दिया. एमएस धोनी ने स्टम्पिंग की. जैसे ही जडेजा को विकेट मिला ट्विटर पर संजय मांजरेकर को यूजर्स बुरी तरह ट्रोल करने लगे.


बता दें कि इससे पहले जब जडेजा टीम से बाहर थे तो संजय ने कहा था कि, ' ''मुझे वह खिलाड़ी पसंद नहीं आते जो किश्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आजकल रवींद्र जडेजा वनडे में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, टेस्ट मैचों में वह पूरी तरह से गेंदबाज हैं. मैं 50 ओवर क्रिकेट के लिए प्लेइंग इलेवन में या तो बल्लेबाज या किसी स्पिनर को शामिल करना चाहूंगा.''


इसके बाद जडेजा ने कुछ ऐसे अंदाज में ही जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'आपने जितने मैच खेले हैं, उससे दोगुने मैंने खेले हैं और अब भी खेल रहा हूं. लोगों का सम्मान करना सीखिए जिन्होंने कुछ हासिल किया है. आपकी बकवास में बारे में बहुत कुछ सुना है.'
देखिए आखिर कैसे लोगों ने संजय को किया ट्रोल