भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के बाद टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है. इस दौरे के बीच में ही बीसीसीआई भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन की तैयारी में है. इस दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने टीम के मुख्य कोच के लिए रवि शास्त्री के नाम पर खुलकर समर्थन भी कर दिया लेकिन कोच पद के लिए आए आवेदनों की संख्या को जानकर विराट कोहली और रवि शास्त्री को दोनों को झटका लग सकता है.
दरअसल भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए अबतक कुल 2000 आवेदन आ चुके हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी, न्यूजीलैंड के पूर्व और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच माइक हेसन, भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह और साल 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के मैनेजर रहे चुके लालचंद राजपूत जैसे नामों ने इस पद के लिए आवेदन किया है.
हालांकि इन दो हजार आवेदनों में कुछ नाम को छोड़ दिया जाए जाए ऐसा कोई भी नहीं है जो टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री की जगह ले सके.
ऐसे में हो सकता है कि बीसीसीआई मुख्य कोच पद के चयन में कुछ और समय ले सकती है जबकि इससे पहले ही रवि शास्त्री के कार्यकाल को 45 दिनों के लिए बढ़ाया गया था जबकि उनकी अवधि विश्व कप के बाद समाप्त हो रही थी.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के आवेदन किया है.
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने मुख्य कोच और फील्डिंग कोच के अलावा बैटिंग और बॉलिंग कोच के लिए आवेदन मंगाया है. इस समय संजय बांगर भारत के बैंटिंग कोच हैं जबकि भरत अरुण बॉलिंग कोच वहीं फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी आर श्रीधर निभा रहे हैं.