मां के निधन के दो सप्ताह बाद क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की बड़ी बहन की भी कोविड-19 से मौत
भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की बड़ी बहन का वत्सला शिवकुमार की कोविड -19 से मौत हो गई. करीब दो हफ्ते पहले वेदा की मां का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मध्य क्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति की बड़ी बहन का वत्सला शिवकुमार (42) का गुरुवार को चिकमंगलूर में कोविड -19 से निधन हो गया. दो हफ्ते पहले वेदा कृष्णमूर्ति की मां का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था. आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वत्सला को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वेदा ने ट्वीट करके कहा, "यह बहुत दुख है कि कल रात मेरे परिवार को मेरी अक्का को अलविदा कहना पड़ा. मैं सभी मैसज और प्रार्थनाओं सम्मान करती हूं. इस दुखद समय से गुजर रहे सभी लोगों से कहना है कि अपने प्रियजनों का ख्याल रखें और सुरक्षित रहें. ”
24 अप्रैल को मां के निधन की दी थी जानकारी
वेदा ने 24 अप्रैल को ट्वीट करके अपनी मां के निधन की जानकारी दी थी. वेदा ने बातया था कि उसकी बड़ी बहन भी वायरस से संक्रमित है जबकि उसकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है. वेदा के लिए पिछला कुछ वक्त बहुत बुरा गुजरा है. लेकिन इस समय के दौरान भी वब सोशल मीडिया पर लोगों की मदद करने में सक्रिय रहीं. उन्होंने लोगों की ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर और अस्पताल में बेड दिलानें में मदद की.
भारत के लिए खेले 48 एकदिवसीय और 76 टी20 मैच
वेदा ने क्रिकेट में 2011 में डेब्यू किया था और भारत के लिए 48 एकदिवसीय और 76 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2017 महिला विश्व कप के फाइनल में खेलने वाली टीम का हिस्सा थीं. वेदा, भारत की उन चुनिंदा महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने विदेशों में फ्रैंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लिया है.
IPL 2021: आईपीएल सस्पेंड होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी ने उठाया ऐसा कदम, जानकर आप भी करेंगे तारीफ