मोहित जांगड़ा और सिद्धार्थ देसाई के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में दो रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बना लिया है. भारत ने शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 172 रन का स्कोर बनाया और जिसके जवाब में बांग्लादेश को 46.2 ओवर में 170 रन पर समेट दिया.


भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों पर 69 रन बनाये जबकि समीर चौधरी ने 36 और अनुज रावत ने 35 रन का योगदान दिया.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश का स्कोर 20वें ओवर तक पांच विकेट पर 65 रन था लेकिन शमीम हुसैन (59) और विकेटकीपर अकबर अली (45) के बीच 74 रन की साझेदारी से बांग्लादेश की टीम यादगार जीत के करीब पहुंच गया.


बांग्लादेश का स्कोर 34 ओवर के बाद छह विकेट पर 139 रन था. उसे अंतिम 14.5 ओवर में 34 रन की दरकार थी और हुसैन क्रीज पर थे. भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिये.


हुसैन 43वें ओवर में आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जिससे बांग्लादेश की उम्मीदों का करारा झटका लगा.


इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा बीच के ओवरों में भी तीन विकेट तेजी से निकल गये. भारत की तरफ से जायसवाल और रावत ने 66 तथा आयुष बडोनी (28) और चौधरी ने 59 रन की उपयोगी साझेदारियां की.