एक्सप्लोरर
U-19 WC: बड़े उलटफेर में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
दक्षिण अफ्रीका की टीम गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई ऐसे में 5 में से बांग्लादेश के 2 विकेट रन आउट से हुए.

बांग्लादेश ने कल अंडर 19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. गुरूवार को ये मुकाबला खेला गया जहां ये बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश की टीम की तरफ से ओपनर हसन और होसैन ने 80 और 74 रनों की पारी खेली. इसकी बदौलत टीम ने 5 विकेट खोकर 261 रनों का लक्ष्य दिया.
दक्षिण अफ्रीका की टीम गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई ऐसे में 5 में से बांग्लादेश के 2 विकेट रन आउट से हुए. ऑफ स्पिनर फेको मोलेटसेन ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए और तियान वान ने 46 रन देकर 1 विकेट लिए.
ऐसे में जब अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने आई तो टीम फिर भी ज्यादा कमाल नहीं दिखाई पाई जहां बांग्लादेश के गेंदबाज राकिबुल हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर अफ्रीका को अंडर प्रेशर ला दिया और 19 रन देकर 5 विकेट झटक लिए तो वहीं हसन शाकिब ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए. ऐसे में अफ्रीका की पूरी टीम 42.3 ओवरों में सिर्फ 157 रन ही बना पाई.
मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जैसे ल्यूक ब्यूफोर्ट ने सबसे ज्यादा 60 गेंदों में 91 रन बनाए तो वहीं ओपनर जोनाथन बर्ड ने 35. हालांकि दोनों की पारी बेकार गई क्योंकि इसके अलावा अफ्रीका का एक भी बल्लेबाज चल नहीं पाया.
बांग्लादेश अब अपना दूसरा सेमीफाइनल इसी मैदान पर 6 फरवरी को खेलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
छत्तीसगढ़
टेलीविजन
Advertisement
